आईजी भारती अरोड़ा ने नशा तस्करों के लिए लिंक इंटर स्टेट नहीं इंटरनैशनल भी होते हैं , जड़ से खत्म करना होगा नशा
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का प्रदेश के तमाम पुलिस अधिकारियों को एक ही आदेश है कि नशातस्करों, शराब माफिया, नारकोटिक ड्रग्स को जड़मूल से समाप्त करना है। अम्बाला की नवनियुक्त आईजी भारती अरोड़ा गृह मंत्री अनिल विज की सोच पर प्रैक्टीकली वर्क कर रही हैं और इसको लेकर उन्होंने अम्बाला रेंज के तमाम पुलिस अधिकारियों जिनमें अम्बाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर है को आदेश दिए कि चाहे नारकोटिक ड्रग्स हो या शराब यह समाज के लिए खतरनाक हैं। और इसके लिए पुलिस को सोर्स तक पहुंचना चाहिए तभी नशातस्करी को जड़मूल से खत्म किया जा सकता है इसके लिए उन्होंने अम्बाला रेंज के पुलिस अधिकारियों की सराहना की। और कहा कि अम्बाला रेंज के पुलिस अधिकारी नशातस्करों के खिलाफ शिकंजा छेड़े हुए हैं और सोर्स तक पहुंच रहे हैं। भारती अरोड़ा ने कहा कि चाहे नारकोटिक ड्रग्स हो या शराब माफिया इनके लिंक इंटर स्टेट तक सीमित नहीं बल्कि इंटरनैशनल स्तर पर होते हैँ। और ऐसे लोग समाज के लिए देश की युवा पीढ़ी के लिए दीमक से ज्यादा खतरनाक है। आई जी भारती अरोड़ा ने कि कोई भी पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी का नशातस्करों के साथ कनैक्शन मिला तो वह नौकरी से भी हाथ धोएंगे और जेल भी जाएंगे। भारती अरोड़ा ने कहा कि नशे के खिलाफ समाज को भी जागृत होना होगा और नशातस्करों के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी देनी चाहिए और वह जानकारी पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी। आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि चाहे नारकोटिक ड्रग्स हो या शराब तस्कर इनकी सोच तो इतनी गिरी है कि इन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अवसर समझ शराब व नारकोटिक ड्रग्स की तस्करी की। पूरे हरियाणा में ऐसे लोगों को शराब बंदी के दौरान पुलिस ने बेनकाब किया। भारती अरोड़ा ने कहा कि समाज से नशा को जड़मूल से मिटाने के लिए वह कुछ भी करेगी। 24 घंटे इस मुहिम पर रहेंगी और अगर समाज के पास किसी तस्कर की कोई जानकारी है या आपके आस पास, आपके मोहल्लों, गांव में नशातस्करी की मुहिम चला रहा है उसकी जानकारी उन्हें सीधे तौर पर भी दे तो वह तुरंत खुद कार्रवाई करेंगी।