पुलिस ने दिया अम्बाला में हुए अपराध का ब्यौरा,देखिये पुलिस की आज की कामयाबी !
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अम्बाला पुलिस के हाथ आज कई कामयाबियां लगी जिसके ठाट निम्नलिखित कार्य अम्बाला पुलिस ने किये l
सी0आई0ए0-1 अम्बाला द्वारा स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी से सुलझी 01 स्नैचिंग, 02 बरगलरी व 02 चोरी की वारदात, सोने की बाली, मोटरसाईकिल, सिलेण्डर व अन्य सामान बरामद
अम्बाला 24 जून 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज स्नैचिंग के मामले में 16 जुन 2021 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम निवासी हरि नगर नजदीक बी0डी0फ्लौर मिल अम्बाला छावनी को गिरफ्तार कर 04 दिन के रिमाण्ड पर लिया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य 04 वारदात करना कबूल किया आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
16 जुन 2021 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने इस मामले में गिरफ्तार किया था जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने 14 जून 2021 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 जून 2021 को कच्चा बाजार अम्बाला छावनी के पास से अज्ञात आरोपी उसके कान की बाली छीन कर भाग गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नितिन निवासी कुम्हार मौहल्ला अम्बाला शहर ने 10 मार्च 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09/10 मार्च 2021 की रात्रि किसी अज्ञात ने उसके बूथ का ताला तोड़कर नकदी व अन्य खाने का सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री उमेश कुमार निवासी सैक्टर-10 अम्बाला शहर ने 09 अप्रैल 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 07 अप्रैल 2021 की रात्रि किसी अज्ञात ने उसके घर में घुसकर चोरी करने की कौशिश की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिहँ निवासी जण्डली अम्बाला शहर ने 22 अप्रैल 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21/22 अप्रैल 2021 की रात्रि किसी अज्ञात ने मन्दिर की दीवार के उपर से कूदकर मन्दिर से नकदी चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री यशपाल निवासी समता विहार ने 16 मई 2021 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 मई 2021 को किसी अज्ञात ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज हत्या के मामले में चैथा आरोपी गिरफ्तार, अवैध देसी कट्टा व पिस्टल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर के निर्देशानुसार थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र में 15 जून 2021 को हुई हत्या के मामले के आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक, अम्बाला छावनी श्री राम कुमार के नेतृत्व में सयुक्त टीम का गठन किया था। गठित की गई सी0आई0ए0-2 की पुलिस टीम ने गत दिवस निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतुत्व में कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी शिवम निवासी चिड़ीमार मौहल्ला अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संिलंप्त तीन आरोपीयों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
15 जून 2021 को इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 जून 2021 की सुबह आरोपी सौरभ उर्फ माऊ, अर्जुन उर्फ अज्जू, शम्मी पण्डित, सोनू उर्फ गज्जु, मोनू डागर, अमन गप्पु, अर्जित, स्पलैण्डर सिहँ व रणधीर ने षडयन्त्र के तहत हाथीखाना मन्दिर अम्बाला छावनी के गेट के नजदीक उसके भाई जीतू उर्फ दिवाकर निवासी कुम्हार मण्डी अम्बाला छावनी को मारने के इरादे से उस पर अन्धाधुन्ध गोलियाँ चलाई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्Ÿार ने आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक, अम्बाला छावनी श्री राम कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया था। संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-2 छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान आरोपी मोहित उर्फ मंयक निवासी कच्चा बाजार अम्बाला छावनी, कुनाल कुमार निवासी शिवा कम्पलैक्स नजदीक प्लाजा जिला शासनगर वर्तमान पता चिड़ीमार मौहल्ला अम्बाला छावनी व मनदीप सिहँ उर्फ लवि को गिरफ्तार कर लिया गया था।
शातिर चोर को थाना साहा पुलिस ने थाना साहा में दर्ज 04 चोरी व अन्य मामले में किया गिरफ्तार, माननीय न्यायालय से लिया 02 दिन के रिमाण्ड पर, 02 मोटरसाईकिल व कमानीदार चाकू बरामद, 02 मोटरसाईकिल आरोपी के साथियों से पहले ही बरामद की जा चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साहा में दर्ज चोरी व अन्य मामलों में गत दिवस पुलिस ने प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक बलकार सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सचिन कुमार निवासी गावँ ढकोला थाना साहा को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री आशु निवासी साहा थाना साहा ने 18 जून 2021 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 जून 2021 की रात्रि को आरोपी सचिन कुमार निवासी गावँ ढकोला थाना साहा ने साहा चैंक से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। 09 अप्रैल 2021 को थाना साहा पुलिस दल द्वारा साहा चैंक के नज़दीक अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल के चालक को रोक कर मोटरसाईकिल से सम्बन्धित दस्तावेज़ माँगे तो वह दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ करने पर मोटरसाईकिल चालक आरोपी सुखबीर कुमार उर्फ शोकी ने बतलाया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखबीर कुमार निवासी गावँ रामपुर थाना साहा को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया था कि आरोपी सचिन कुमार निवासी गावँ ढकोला थाना साहा भी इस मामले में संलिप्त है। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार ने 07 मार्च 2021 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 06/07 मार्च 2021 की रात्रि गाँव बीहटा से आरोपी रोहित उर्फ काला निवासी गावँ बीहटा थाना साहा ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी और 08 अप्रैल 2021 को आरोपी रोहित उर्फ काला निवासी गावँ बीहटा थाना साहा को गिरफ्तार कर उससे मोटरसाईकिल बरामद की गई थी जिसने पूछताछ के दौरान बतलया था कि आरोपी सचिन कुमार निवासी गावँ ढकोला थाना साहा भी इस मामले में संलिप्त है।
23 जून 2021 आरोपी को थाना साहा पुलिस दल ने समलेहड़ी मोड़ मिट्टापुर के पास आरोपी सचिन कुमार निवासी गावँ ढकोला थाना साहा को चोरी की मोटरसाईकिल व कमानीदार चाकू सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उसने यह मोटरसाईकिल अम्बाला छावनी क्षेत्र से चोरी की है।
थाना बलदेव नगर में दर्ज चोरी के मामले में सी0आई0ए0-1 अम्बाला ने आरोपी महिला को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया शामिल जाँच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाँच किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री मुकेश कुमार निवासी नवनीत नगर अम्बाला शहर ने 27 अप्रैल 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25/26 अप्रैल 2021 की रात्रि जब वह बेटी की शादी के लिए चण्डीगढ गए हुए थे किसी अज्ञात ने नवनीत नगर अम्बाला शहर में स्थित उसके घर में घुसकर 06 लाख रूपये नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
थाना बलदेव नगर में दर्ज अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना बलदेव नगर के क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अमरीक सिहँ निवासी बलदेव नगर अम्बाला शहर को काली माता मन्दिर के सामने बलदेव नगर अम्बाला शहर से 12 बोतल व 16 पव्वा अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया।
गऊवशं संरक्षण अधिनियम के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना सदर अम्बाला के क्षेत्र गाँव देवी नगर टोल-टैक्स के पास ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाई जा रही 15 गायों को कब्जे में लेकर आरोपी मनजीत निवासी गाँव गोड़गढ़ थाना बुटाना जिला करनाल व रिज़वान निवासी गाँव बागरा थाना टिटवी जिला मुजफ्फरनगर यू0पी0 को गिरफ्तार कर थाना सदर अम्बाला में मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गत दिवस थाना सदर अम्बाला के पुलिस दल द्वारा थाना के क्षेत्र गाँव देवी नगर टोल-टैक्स के पास अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के समय ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें 15 गायों का क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाना पाया गया। पुलिस ने ट्रक को गायों सहित कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर अम्बाला में मामला दर्ज किया।
72 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र पुल चमेली चैक के पास गत दिवस एंटी नारकोटिक सैल के पुलिस दल ने मादक पदार्थो की तस्करी के आरोपी रमन उर्फ गोलू निवासी 12 क्रास रोड अम्बाला छावनी को 72 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गत दिवस एंटी नारकोटिक सैल के पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना के क्षेत्र पुल चमेली चैक के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी रमन उर्फ गोलू निवासी 12 क्रास रोड अम्बाला छावनी से 72 ग्राम चरस बरामद हुई जिसे चरस सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया।
थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर मंे दर्ज अपहरण व दुराचार के मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज अपहरण व दुराचार के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भूपेश उर्फ अक्षय को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री बलबीर सिहँ ने 28 जनवरी 2021 को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी 19 जनवरी 2021 को किसी अज्ञात ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
थाना महेशनगर में दर्ज मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना महेशनगर में दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय यादव, सुरिन्द्र यादव व सोहन लाल निवासी हरि नगर थाना महेशनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता महिला ने 13 जनवरी 2021 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 जनवरी 2021 को आरोपी सुरिन्द्र यादव, सोहन लाल, अभिषेक निवासी हरि नगर थाना महेशनगर व एक अन्य ने उसके पति ओम प्रकाश से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना नारायणगढ़ में दर्ज मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना नारायणगढ़ में दर्ज मारपीट के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुभाष निवासी गाँव बाधोली थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार निवासी गाँव बधौली थाना नारायणगढ़ ने 18 जून 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 जून 2021 को आरोपी सुभाष, जय भगवान, जितेन्द्र, प्रिन्स, निखिल व आरोपी महिला ने उसे व उसके पिताश्री से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी थी।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज
थाना अम्बाला छावनी में शिकायतकर्ता श्री रोहित निवासी सरहिंद माल रोड अम्बाला छावनी ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 22 जून 2021 को आरोपी अज्ञात कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए नजदीक चुंगी बुर मण्डी बोह रोड अम्बाला छावनी के पास उसके मामा के लड़के दीपक की मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपहरण के दो मामले दर्ज
थाना सदर अम्बाला में शिकायतकर्ता श्री गुरदास सिहँ ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 जून 2021 को किसी अज्ञात ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया है और वह बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चली गई है और अब तक वापिस नहीं लौटी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में थाना महेशनगर में शिकायतकर्ता श्री रिंकु ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 18 जून 2021 को किसी अज्ञात ने उसकी 12 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया है और वह बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चली गई है और अब तक वापिस नहीं लौटी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बन्दी अधिनियम का मामला दर्ज
थाना बलदेव नगर में शिकायतकर्ता श्री राजीव उप अधीक्षक सुरक्षा केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 जून 2021 को केन्द्रीय कारागार अम्बाला में निरीक्षण के दौरान हवालाती बन्दी सर्वजीत सिहँ की तलाशी के दौरान दांए पैर की जुराब से 20 साबुत व कुछ टूटी हुई नशीली गोलियाँ बरामद हुई हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
नवजात शिशु परित्याग का मामला दर्ज
थाना नारायणगढ़ में शिकायतकर्ता महिला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 जून 2021 को किसी अज्ञात द्वारा नवजात शिशु को जन्म उपरांत खेतों में परित्याग करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।