हमारा अम्बाला कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त हो-क्योंकि टीका है जिदंगी : सजीव गोयल टोनी 

हमारा अम्बाला करोना मुक्त वैक्सीन युक्त हो-क्योंकि टीका है जिदंगी : सजीव गोयल टोनी

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): भारतीय जनता पार्टी अंबाला शहर के मंडल महामंत्री संजीव गोयल टोनी, प्रीतम सिंह गिल, विनीश वरमानी जी व अमन सूद ने विधायक असीम गोयल जी का टीका है जिंदगी कार्यक्रम के तहत करोना मुक्त- वैकासीन युक्त अंबाला की परिकल्पना के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के लिए विस्तृत प्रोग्राम बनाने का हार्दिक आभार और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि विधायक दिन-रात परिश्रम करके आमजन को करोना महामारी से सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण अभियान में जुटे हुए हैं और यह उनकी ही पहल का नतीजा है कि अंबाला प्रशासन ने आने वाले कुछ  दिनों के लिए टीकाकरण के प्रोग्राम और स्थान चिन्हित करके निश्चित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अंबाला वासियों से अपील करते हैं कि इन सभी टीकाकरण कैंपों में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में टीके लगवाए और दूसरों को भी प्रेरित करें क्योंकि जब तक हम संपूर्ण वैक्सीनेशन 100% लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़कर टीका नहीं लगाएंगे तब तक करोना महामारी से लड़ाई बहुत मुश्किल और कठिन रहेगी। इससे पहले कि करोना महामारी की तीसरी लहर अपना प्रकोप दिखाएं हम सब को अधिक से अधिक संख्या में और जल्द से जल्द ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है। और टीका  है जिंदगी अभियान के तहत अपना अपना टीकाकरण अपने आसपास लगने वाले कैपो में करवाना है।
× Chat with Us!