जिला कांग्रेस कमेटी अम्बाला छावनी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): जिला अंबाला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अंबाला छावनी के विभिन्न अस्पतालों में जाकर मास्क, सैनिटाइजर ओर फल वितरित किये। इस अवसर पर अंबाला के कई वरिष्ठ कॉग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कंट्रोल रूम कमेटी के इंचार्ज परविंदर सिंह परी ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर फूल अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा । उन्होंने बताया की आज से कांग्रेस पार्टी पुरे भारत में एक जनसेवा अभियान शुरू कर रही है जो पुरे हफ्ते चलाया जायेगा । अम्बाल जिले में भी ये अभियान हरियाणा प्रदेश कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के दिशा निर्देशानुसार चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत कांग्रेस छावनी के सिविल अस्पताल व रोटरी हस्पताल सहित अन्य स्थानों पर जाकर कोरोना संक्रमण लोगों को मास्क, सैनिटाइजर,दवाइयां, भोजन ओर फल आदि वितरित किये गए । परी ने बताया की पिछले कुछ दिने से अम्बाला छावनी के कांग्रेस भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जंहा से लगातार कोरोना पीड़ितों की मदद की जा रही है चाहे बात ऑक्सीजन सिलिंडर की हो,कच्चे राशन की हो,दवाइयों की हो,भोजन की हो या फिर प्लाज्मा की हो।
इस अवसर पर हीरा लाल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक सिपाही इस आपदा में पूरी मेहनत और लगन के साथ लगा हुआ है और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कंट्रोल रूम के द्वारा की जा रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अम्बाला छावनी अशोक जैन ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को पंचायती राज, आई टी, युवको को 18 साल मतदान का अधिकार दिया । उन्होंने बताया कि देश को चमुखी विकास की ओर ले गए । इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सदा ही गौरवपूर्ण रहा है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा अभियान के तहत अंबाला छावनी में कंट्रोल रूम स्थापित किया है । जिसके तहत करोना शहर में लोगों की मदद की जा रही है चाहे वह अस्पताल में हैं या फिर होम आइसोलेशन ऐसे में यदि इन व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए होती है तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
इस अवसर पर वेणु अग्रवाल जी ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को आज याद करते हुए हम सभी आज काँग्रेस भवन में एकत्रित हुए हैं और आज उनको याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर हीरालाल यादव,अशोक जैन,वेणु अग्रवाल, सुधीर जयसवाल, परविंदर सिंह परी, मनीष राणा, राघव विज, सतीश कनोजिया,संदीप वशिष्ट,संजय राठी,पंकज गोयल,सुभाष जयसवाल, रतन लाल,धर्म पाल,घनश्याम,अरुण यादव,नवजिन्दर सिंह,नितिन सहगल,राकेश पासी,राम नाथ सैनी,आकाश वर्मा,रणधीर सिंह वालिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।