आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को कांग्रेस ने इस तरह दी श्रद्धांजलि , देखें PHOTOS

कांग्रेसियों ने लंगर सेवा के साथ जरूरतमंद लोगों को दवाएं व मास्क भी बांटे, हर संभव सहयोग का भी किया वायदा

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): कंप्यूटर युग एवं आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न एवं  पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज कांग्रेस की और से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए I उनकी  शहादत की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम अम्बाला शहर के मानव चौक पर एक समारोह का आयोजन किया गया I तमाम कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नम आँखों से स्वर्गीय राजीव गाँधी जी को श्रद्धांजलि दी I साथ ही उनके सपनो के भारत के निर्माण का भी संकल्प लिया गया I इसके बाद पार्टी नेताओं ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को दवाएं, मास्क एवं भोजन उपलब्ध करवाया I इसके लिए पार्टी की और से कार्यकर्ताओं की कई टीमें गठित की गई थी I साथ ही कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे परिवारों को हर संभव सहयोग देने का वायदा भी किया I
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन ने बताया की श्रद्धांजलि समारोह को बड़ी सादगी से मनाया गया I इसके लिए चार – चार कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गयी थी I इन टीमों ने अम्बाला शहर के  , विभिन्न स्थानों पर दवाएं बांटने के साथ मास्क भी वितरित किए I साथ ही अम्बाला शहर के नागरिक अस्पताल, मिशन अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मटहेडी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौडमस्तपुर के पास लंगर की सेवा भी की I इसके अलावा इन जगहों पर मास्क व् दवाएं भी जरूरतमंद लोगों को बांटी गयी I

प्रदेशाध्यक्ष ने की सराहना:

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर जिले में आयोजित किए गए सेवा समारोह की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सराहना की I उन्होंने कहा  कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने में सभी साथियों ने ईमानदारी से काम किया है I जिला स्तर पर स्थापित किए गए कोरोना नियंत्रण कक्ष और हेल्प-लाइन नंबर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। अनेक स्थानों पर निःशुल्क एम्बुलेंस एवं टेली-परामर्श की सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं। पार्टी द्वारा किया जा रहा राहत कार्य जैसे ऑक्सीजन सिलिंडरों, आवश्यक दवाओं एवं भोजन मुहैया करवाने का अभियान विशेष रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा की कांग्रेसी व्यक्तिगत तौर पर भी अपने-अपने क्षेत्र में जनसेवा के बेहतरीन कार्य कर रहें हैं I कुमारी सैलजा ने कहा की हमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की यादों और विरासत को संजो कर रखना है I मुश्किल की इस घडी  में हमें लोगों के जीवन को बचाने के साथ उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित करने और बचाव के उपायों का प्रचार करने एवं एक नई ऊर्जा एवं संकल्प के साथ अपने आपको पुनः समर्पित करना हैं।

प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, बलविंदर पुनिया, तरुण चुघ, रिंकू पुनिया, पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल, दविंद्र वर्मा, वरिंदर दीक्षित, हरिंदर शर्मा राजू, आशीष टक्कर, अवतार तुरका, धर्म पाल चड्ढा, इशु गोयल, राजकुमार गामा, प्रितपाल अंटाल, दविंदर बजाज, हरजीत बब्बल, रविन्द्र प्रजापत, पूर्व पार्षद देवराज, पार्षद मिथुन वर्मा, कुलदीप सिंह गुल्लू, खुशबीर वालिया, मंजीत बराड, मुकेश शर्मा, भिव्नेश त्रिखा, विक्की चौहान, सतपाल मलिक, अर्जुन धीमान, सुरजीत पंजोखरा, जयनिश सैनी, विशाल वर्मा, संजीव फौजी, ललित अरोड़ा, विपिन गर्ग, राजपाल शर्मा ने भी सेवा में अहम भूमिका निभाई I  

× Chat with Us!