अनिल विज ने दो टूक कहा- झूठे केस दर्ज करने वाले, झूठी जांच करने वाले व झूठा चालान देने वाले पुलिस अधिकारी नौकरी छोड़ जाएं
जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत उसी को जांच देने वाले अधिकारियों को नहीं बख्शूंगा : विज
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए हरियाणा पुलिस के छोटे व बड़े अधिकारियों को दो टूक कहा कि जो अधिकारी झूठे मुकद्दमें, झूठी जांच व कोर्ट में झूठा चालान पेश करने के शौकीन हैं वह नौकरी छोड़ दें अन्यथा ऐसे अधिकारियों को अनिल विज की डिक्शनरी में माफी नहीं है। अनिल विज ने कहा कि उनका एक ही ध्येय है कि हरियाणा के हर छोटे बड़े व्यक्ति को इंसाफ मिले और ज्यादती बड़े से हो या छोटे से उसक स्तर या स्टेट्स देखकर जांच ना हो, निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित को पुलिस जस्टिस प्रदान करें और आम लोग हरियाणा पुलिस की प्रशंसा करें, खाकी का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें गृह मंत्री बनाया प्रदेश में लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए। उन्होंने कहा लोगों की दुआओं से उन्हें दूसरा जन्म मिला और जब तक पुलिस का महकमा उनके अधीन है उनका एक ही लक्ष्य रहेगा देश में हरियाणा पुलिस की छवि को आम जनमानस में पहले नम्बर पर लाना। और जो अधिकारी झूठे केस दर्ज करने का शौंक रखते हैं, झूठी जांच करने का शौंक रखते हैं और अदालतों में झूठे चालान देते हैं या वह नौकरी छोड़ दें यदि अनिल विज के नैट में आ गए नौकरी भी जाएगी और जेल भी जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार काम करने की तनख्वाह देती है, सुविधाएं देती है ऐसे में कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मी अपने निजी स्वार्थों की पुर्ति के लिए खाकी का किसी हद तक भी दुरुपयोग करने से भी बाज नहीं आते ऐसे अधिकारियों को उनकी दो टूक चुनौती है कि या तो सही दिशा पकड़ लें और एक सच्चे जनसेवक बन जाएं या फिर पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दें।
क्योंकि अनिल विज प्रदेश की सवा तीन करोड़ जनता को जस्टिस देने व दिलवाने का संकल्प ले चुके हैं। वहीं अनिल विज ने ज्योतिकण से अहम बात करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत आती है उसी को जांच का जिम्मा सौंप दिया जाता है। ऐसे अधिकारियों को नहीं बख्शूंगा। उन पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्शूंगा जो खाकी को बदनाम कर रहे हैं। अनिल विज ने कहा कि पुरानी कहावत है कि तालाब की एक गंदी मछली पूरे तालाब को बदनाम कर देती है। ऐसे गंदी मछलियों को नैट में लेने की मुहिम छेड़ चुके हैं। थाने में आने वाले पीड़ित को खाकी में आस नजर आनी चाहिए। और यदि पुलिस के खिलाफ उनके पास कोई शिकायत पहुंची तो फिर कोई माफी नहीं। वहीं उन्होंने बढ़ते कोरोना केसों को लेकर कहा कि हालांकि पुलिस को मास्क के चालान करने के आदेश दिए लेकिन उन्हें खुशी होगी कि जब मुझे डीजीपी रिपोर्ट देंगे कि एक भी मास्क का चालान नहीं हुआ। इसलिए अनिल विज जनता से दोनो हाथ जोड़ अपिल करता है कि मास्क और सोशल डिस्टैंस बनाए रखें। बचाव में बचाव है।