गृहमंत्री विज का राजनीतिक कद बढ़ा, पीएम मोदी ने राज्यसभा में जाना हालचाल

गृह मंत्री अनिल विज का राजनीतिक कद बढ़ा, पीएम मोदी ने राज्यसभा में जाना विज का हालचाल

अम्बाला (JYOTIKAN.COM) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में हरियाणा की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का हालचाल जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अंबाला के सांसद एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया से अनिल विज का हालचाल जाना और कहा कि अनिल विज जैसे नेताओं की देश को जरूरत है इसलिए वह जल्द अनिल विज के स्वस्थ होने की कामना करते हैं । एक बार फिर अनिल विज का राजनीतिक कद बढ़ता नजर आ रहा है और यह पहला मौका नहीं है कि मोदी ने विज का हालचाल जाना इससे पहले भी जब अनिल विज के टांग में फ्रैक्चर आया था उस वक्त भी मोदी ने फोन पर विज का हालचाल जाना था । अनिल विज देश की राजनीति में अहम स्थान रखते है और हरियाणा समेत पूरे देश मे भाजपा को मजबूत करने का कार्य समय- समय पर करते रहते है और हरियाणावासियों के लिए भी अनिल विज एक पाँव पर हमेशा खड़े मिलते है ।

बीमार रहते भी वह जनता की समस्याएं सुनना नही छोड़ते । विज का मूल मंत्र है नर सेवा नारायण सेवा ,काम किया है काम करेंगे जिसके कारण अनिल विज जब बीमार हुए तो देश के हर कोने में उनके स्वास्थ्यलाभ के लिए हवन-यज्ञ हुए और विज खुद आज कहते है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद उनके फेफड़े 90 प्रतिशत खत्म हो गए थे पर अगर वह ठीक हुए है तो सिर्फ जनता की दुआओं से हुए है ।

× Chat with Us!