सरदार पटेल जैसी प्रतिमा आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस की भी बने : वीरेश शांडिल्य
भारतीय नोटों पर लगे सुभाष चन्द्र बोस की फोटो, किसान नेता राजेवाल की सोच पर काम करे किसान
26 जनवरी को तिरंगे के आगे कोई झंडा ना लगाने की शांडिल्य ने किसानों से अपील की
अम्बाला : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि पूरे देश मे केंद्र सरकार कानून पास करे कि देश के हर जिले में बोस की प्रतिमा के चौक बने और बंगाल में बोस की लौह पुरुष सरदार पटेल ज जैसी प्रतिमा बनाई जाए। । शांडिल्य ने बताया कि आज उन्होंने देश प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को पत्र लिख मांग की है कि कहा तूम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा बुलंद कर अंग्रेजी हकूमत के खिलाफ पूरे देश को आज़ाद हिंद फौज के रूप में खड़ा करने वाले सुभाष चंद्र बोस की फोटो भारतीय नोटों पर लगाने की मांग की है।
वही शांडिल्य ने कहा कि जो पाकिस्तान आतंकवादी जो मुकाबले में मरते हैं उनके शव 26/11 व संसद स्मारक पर तेल डालकर जलाया जाएं जो भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी जाए । एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किसानों से अपील की वो 26 जनवरी को भारतीय तिरंगे का सम्मान करते हुए 26 जनवरी को ट्रेक्टर परेड को रद्द कर कोई और दिन रख लें उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को भारतीय तिरंगे के आगे कोई तिरंगा शहीदों का अपमान है और जय जवान जय किसान के नारे का भी अपमान है। वही उन्होंने किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल को भारत माँ का सपूत बताया जिन्होंने कहा कि किसान किसके कहने से ट्रालियों के आगे एक एक लाख खर्च जेसीबी क्यों लगा रहे उन्होंने कहा कि हमने अपने पुत्र नही मरवाना चाहते और कहा कि हम किसी खालिस्तान का समर्थन नही करते अमरीका जाकर खालिस्तान बनाने की बलबीर राजेवाल ने सलाह दी और किसानों से अपील की अपने ट्रेक्टर के आगे पुलिस नाके हटाने के जुगाड़ लगाकर ना आये ये आंदोलन अह्निसा के रास्ते पर चल रहा है। शांडिलय ने कहा उनके एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की मुहिम खालिस्तान के खिलाफ, बब्बर खालसा के व पाक आतंकियों के खिलाफ खून के अंतिम कतरा शरीर मे दौड़ने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वो बोस की जयंती पर ये दुआ करते हैं उनकी मौत भारत माँ की रक्षा करते व देश विरोधी ताकतों से लड़ते हुए आये। इस मौके पर मोहित धीमान सहित फ्रंट के लोग मौजूद थे। शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री से अपील की है कि मोदी 26 जनवरी से पूर्व किसानों की माग को पर पुनः चिंतन करे क्योंकि मोदी भी भारत माँ के सच्चे सपूत हैं और वो जवान व किसान का सम्मान करना जानते हैं।