मेयर के लिए कांग्रेस बणिया उम्मीदवार उतारेगी !
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अम्बाला शहर नगर निगम चुनाव कभी भी घोषित हो सकता है जहां बीजेपी निगम चुनाव में मेयर सहित तमाम पार्षद अपना बनाने का दावा कर रही है वहीं अन्य पार्टियां व निर्दलिया भी निगम पार्षद व मेयर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। कांग्रेसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान अम्बाला शहर मेयर पद के लिए पवन अग्रवाल डिम्पी की धर्मपत्नी को चुनाव मैदान में उतारने के मुड़ में है। कांगें्रेस यह मानकर चल रही है कि मौजूदा बीजेपी विधायक असीम गोयल बणिया समुदाय से है लेकिन असीम गोयल हर बिरादरी का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस एक रणनीति के तहत लगातार पार्षद रहे पवन डिम्पी की धर्मपत्नी को चुनाव में उतारना चहते हैं और बणिया समाज को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। कांग्रेसी सूत्र कहते हैं कि लगभग पवन अग्रवाल की धर्मपत्नी का मेयर का चुनाव कांग्रेस टिकट पर लड़ना तय है। डिम्पी अग्रवाल अर्बन स्टेट सैक्टर 7 से संबंध रखते हैं और पुलिस लाईन के समीप एपी रिडैंसी के नाम से होटल चलाते हैं। वहीं दूसरी और इशू गोयल की पत्नी मेघा गोयल जो अनिल गोयल पानीपतिया की पूत्रवधू है। कांग्रेस से मेयर की टिकट मांग रहे हैं लेकिन देखते हैं कांग्रेस दोनों में से किस का चयन करती है। जानकारी के मुताबिक यह तय है कि कांग्रेस बणिया समाज में से ही मेयर को उतारेगी जबकि पंजाबी समाज से कांग्रेस के जिला संयोजक राजेश मेहता राजू की माता निवर्तमान पार्षद दर्शना मेहता का दावा मजबूत है। यदि कांग्रेस बणिया समाज से मेयर पद का उम्मीदवार ना उतार पाई तो पंजाबी समाज से दर्शना मेहता की छवि भी मजबूत है। और दर्शना मेहता को समाज के साथ साथ कुमारी शैलजा व कांग्रेसजनों का भी समर्थन है। और वहीं पवन अग्रवाल डिम्पी का भी राजेश मेहता के साथ पारिवारिक रिश्ता है। दोनों में से किसी को भी टिकट मिलती है तो वह दोनों मेयर चुनाव में एक दूसरे के सार्थी बनकर मजबूती से चलेंगे ऐसी नगर में चर्चा है। देखते हैं कांग्रेस किसको मैदान में उतारती है। मौजूदा विधायक बणिया है और भाजपा में चर्चा है कि वह संदीप सचदेवा की धर्मपत्नी शैलजा सचदेवा को मैदान में उतारेंगी।