बिहार की जीत मोदी के कृषि अध्यादेश बिल पर किसानों के समर्थन की मोहर है : गृहमंत्री अनिल विज

विज बोले  – मोदी आजादी के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री साबित हुए जो देश में दबे-कुचलों की बात सुनते है

शिवरंजन

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि जो बिहार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिली हैं l यह इस बात का संदेश हैं कि आज भी मोदी का जादू 2014 की तरह सर चढ़कर बोल रहा है l अनिल विज ने वहीँ बिहार के चौथी बार सीएम बनने जा रहे नितीश कुमार को भी बधाई दी  l विज ने कहा यह बहुमत मोदी के सफल प्रदर्शन को दर्शाता है और साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जीत ने यह सन्देश दिया कि जो मोदी किसानों को लेकर कृषि अध्यादेश बिल लाये थे वह बिल किसानों के हित में है l यह जीत इस बात का भी संकेत हैं l गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी आजादी के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री साबित हुए जो देश में दबे-कुचलों की बात सुनते है और देश के अंतिम नागरिक की भी सुनवाई कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि बिहार की जीत ने साबित किया कि कोरोना काल में मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया और बिहार के उन प्रवासी मजदूरों ने भाजपा व एनडीए को खुलकर समर्थन देकर मोदी के जनहित के कार्यों पर मोहर लगाई है l अनिल विज ने कहा वो दिन दूर नहीं जब देश में हर हाथ को काम हर पेट को रोटी हर सर के पास छत होगी और आने वाला समय मोदी के नेतृत्व में राम राज वाला होगा l कोई व्यक्ति मोदी के नेतृत्व में इलाज के अभाव से नहीं मरेगा l मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में कोई फूटपाथ व झुग्गी में नहीं सोयेगा l    
× Chat with Us!