हुड्डा लड़ रहे चौधर की लड़ाई व भाजपा लड़ रही हरियाणवियों के सम्मान की लड़ाई : ओपी धनखड़

अम्बाला: (ज्योतिकण डेस्क) बरौदा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार एवं योग्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त जनता के सहयोग से जीतकर कमल का फूल खिलाने का काम करेगा। योग्य खिलाड़ी ने जिस प्रकार से दुनिया में अपनी धाक जमाकर देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार बरौदा की जनता योगेश्वर दत्त को भारी मतों से जीतवाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ ने आज किंगफिशर पर्यटन स्थल अम्बाला शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। यहां पहुंचने पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, प्रदेश प्रवक्ता डा0 संजय शर्मा, जिला प्रधान राजेश बतौरा, पूर्व जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार ने प्रदेशाध्यक्ष का पुष्प गु‘छ देकर, पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। वहां कार्यकर्ताओं ने भी ओ.पी. धनखड़ का भव्य स्वागत किया, 23 अक्तूबर को ओपी धनखड़ का जन्मदिन है। इसी उपलक्ष्य में स्थानीय किंग फिशर पयर्टक स्थल में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को उनके जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर जन्मदिवस की बधाई दी।

प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं द्वारा उनका यहां पहुंचने पर व उनके जन्म दिवस से पहले उनका भव्य अभिनंदन करने का धन्यवाद किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओ.पी. धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड के गत दिवस दिए गये भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुडा अपनों से घिरे हुए हैं। उन्हें केवल अपना व अपने परिवार का ही हित दिखता है। उन्होंने कहा कि बरौदा में चुनाव प्रक्रिया के तहत भारतीय जनता पार्टी ने योगेश्वर दत्त को टिकट दिया है और भूपेन्द्र सिंह हुडा द्वारा यह कहना कि मैं इसे बदल दूंगा, यह समझ से परे है। अभी तो चुनाव हुआ ही नहीं और इससे पहले इस तरह की ब्यानबाजी करना सबकी समझ से परे है। उनका तो पिछले 6 साल से राज भी नहीं है और वह इस तरह की ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरौदा में योगेश्वर दत्त भारी मतों से जीतेंगे और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाने का काम करेंगे। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि योग्य खिलाड़ी का विधानसभा में आना गर्व की बात है। पंजाब सरकार किसानों को कृषि बिल को लेकर गुमराह करने का काम कर रही हैं। उन्होंने मात्र किसानों को बरगलाने का काम किया है, जोकि भविष्य में किसानों को पता चल जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि विधेयक में जो बिल पेश किया है उससे किसानों को फायदा होगा।


इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने भी पत्रकारों से पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि बरौदा उप चुनाव में योगेश्वर दत्त जीत का परचम लहराकर वहां पर कमल का फूल खिलाने का काम करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि बरौदा उप चुनाव के संबध में रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है और बैठक में इस चुनाव को लेकर उन्हें जो जिम्मेवारी व डयूटी सौंपी जायेगी वह कार्यकर्ताओं के साथ उसे बखूबी निभाते हुए वहां पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने योगेश्वर दत्त के लिए अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों व रिश्तेदारों से उनके समर्थन में वोट देने की अपील की है।


इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, प्रदेश प्रवक्ता डा0 संजय शर्मा, मनदीप राणा, पूर्व प्रधान जगमोहन लाल कुमार, पूर्व मेयर रमेश मल, रितेश गोयल, अनुभव अग्रवाल, हितेश जैन, सतीश मेहता, संदीप सचदेवा, नम्रता गौड़, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, चंद्रमोहन फौजी, अमन सूद, संजीव गोयल टोनी, अर्चना छिब्बर, वीनू गर्ग, सुधीर शर्मा, पूर्ण चंद शर्मा, हरीश मदान, प्र्रेम भाटिया, प्रीतम गिल, दिनेश लदाणा, हितेन्द्र चौधरी, कपिश गर्ग, अर्पित अग्रवाल, नरेन्द्र भलोठिया, श्याम सुंदर के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

× Chat with Us!