यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार , प्रियंका व राहुल समेत कई बड़े नेताओं को मिली जगह I

 

 

ज्योतिकण (डेस्क)

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 8 रिक्त सीटों में से 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 30 नेताओं के नाम हैं. कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तैयार की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जितिन प्रसाद के नाम भी शामिल हैं I

कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों में आराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, पीएल पूनिया, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, विवेक बंसल, दीपक सिंह, सोहेल अंसारी, नदीम जावेद भी हैं. इसके अलावा राजा रामपाल, राशिद अल्वी, चौधरी विजेंद्र सिंह, हरेंद्र मलिक, बीएल साबरी , बालकुमार पटेल, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आर के चौधरी, अजय राय, गजराज सिंह, इमरान मसूद, आचार्य प्रमोद कृष्णन, इमरान प्रतापगढ़ी और राकेश सचान को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है I

स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार करते समय पार्टी ने एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखा है. प्रदेश के अधिकतर बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जातीय समीकरणों का ध्यान रखा गया है. उपचुनाव को प्रियंका गांधी ने लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस उपचुनाव को प्रियंका की नेतृत्व क्षमता और पार्टी पर उनकी पकड़ की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है I

उपचुनाव में एक-एक सीट निकालना कांग्रेस के लिए नाक की बात बन गई है. कांग्रेस संगठन भी इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है और एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा की रिक्त 8 में से 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता निरस्त होने के कारण रिक्त हुई सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है I

बता दें कि यूपी की सात सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए कांग्रेस भी तैयारियों में लगी है. कांग्रेस संगठन की अंदरूनी कलह भी पिछले दिनों तब सामने आई थी, जब देवरिया में कांग्रेस की महिला नेता ने टिकट न मिलने पर जमकर हंगामा किया था. तब कार्यकर्ताओं ने महिला नेता को जमकर पीटा था I

× Chat with Us!