असम में सरकारी मदरसे बंद करने पर विज ने कही बड़ी बात,फारुख अब्दुल्ला पर भी भड़के

गृह मंत्री अनिल विज ने असम में सरकारी मदरसों को बंद करने के फैंसले की सराहना की और चाईना के पक्ष में बोलने वाले फारुख अब्दुल्ला को देशद्रोही बताया


अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) :हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को चाईना का पक्ष लेने पर देशद्रोही बताया और कहा जो स्वर भारत के खिलाफ उठेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि चाईना हमारा दुश्मन है। अनिल विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान से ज्यादा लगाव करते हैं और उनका पाकिस्तान के प्रति प्रेम अक्सर झलकता है।

http://

गृह मंत्री अनिल विज ने असम में सरकारी मदरसों को बंद करने के फैंसले की सराहना की। असम सरकार ने राज्य में चल रहे सरकारी मदरसों को बन्द करने का ऐलान किया तो सरकार के इस फैसले का अब देशभर में स्वागत होना शुरू हो गया है। असम में बन्द हुए मदरसों को लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी असम सरकार के फैसले का स्वागत किया है। विज ने कहा कि हमारा सरकार के लिए सभी धर्म एक समान हैं। किसी एक धर्म के प्रोत्साहन के लिए सरकार पैसा नहीं लगा सकती।  हरियाणा में अब विधायकों की गाड़ियों पर विधायक लिखी झंडी लगी नजर आएगी। इसके लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से बैठक के बाद विधायकों की परेशानी को समझते हुए ये झंडियां लगाने का निर्णय लिया है। इस पर विज ने कहा कि यह विधानसभा अध्यक्ष का सभी विधायकों के साथ बैठक के बाद लिया गया फैसला है और विधायक अगर विधायक लिखता है तो ये गलत नहीं है।

× Chat with Us!