जीवन एक संघर्ष का नाम है इसलिए लड़ाके बनो

जीवन एक संघर्ष का नाम है इसलिए लड़ाके बनो: मेरी, आपकी व समाज की क्या औकात यहां तो मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम ने समुंदर देवता पर गुस्सा करते हुए हथियार उठा लिया था और समुंदर देवता को घबरा कर बाहर आना पड़ा इसलिए इंसान को संघर्ष करना चाहिए।

दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में ATFI के सदस्यों ने जलाया पाकिस्तान का झंडा

दिसंबर में होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

संघर्ष का नाम ही जीवन है इंसान ही भूत, प्रेत, बड़े बड़े जानवरों, सांप, नेवले, शेर को काबू करते हैं। इंसान ही तैराक बनकर समुंदर की गहराई में उतरकर बड़ी बड़ी डेड बॉडी निकाल लाते हैं इसलिए इंसान को लड़ाकू बने रहना चाहिए। इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि आपके साथ शत्रुता अपना निभा रहा है या बेगाना।

शत्रु किसी भी रूप में है वह शत्रु ही होगा और उसको लड़कर ही उसकी औकात बतानी पड़ती है अन्यथा वह सिर पर बैठ जाता है और जब जंग शुरू हो गई तो इस बात की परवाह न करें कि कौन मरेगा? कौन बचेगा? जो बचेगा वह भी योद्वा कहलाएगा, जो मैदान से दौड़ेगा वह कमजोर, बुजदिल कहलाएगा, झूठा कहलाएगा इसलिए अगर कोई शत्रुता का भाव रखकर हमलावर है और द्वेष रखकर आपकी छवि को बर्बाद करने का कारण बन रहा है

तो फिर आर पार की लड़ाई लड़ो इस दुनिया में कोई दूध का धूला नहीं है यहां तो भगवान को गाली दे देते हैं अगर भगवान उनका काम सीधा न करे। किसी के सौ काम कर दो एक न करो तो आप उसके दुश्मन बन जाते हो इसलिए अगर जीवन को लंबा जीना है किसी को न तो सिर पर चढ़ाओ न किसी को अपनी कमजोरी बनने दो अगर कोई चार सवाल करता है तो कोशिश करो कि उन चारों का जवाब एक ही बात में दे दिया जाए क्योंकि तर्क वितर्क संकीर्ण मानसिकता के लोग करते हैं किसी पर अभद्र अश्लील भाषा का प्रयोग अनपढ़ करते हैं इसलिए ऐसे लोगों से बहस करने की बजाए उन्हें त्यागना उचित है।