उग्र हुए किसानों ने दप्पर टोल पर किया कब्जा,बोले जब तक कृषि बिल वापिस नहीं होता टोल रहेगा फ्री

उग्र हुए किसानों ने दप्पर टोल पर किया कब्जा,बोले जब तक कृषि बिल वापिस नहीं होता टोल रहेगा फ्री

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अम्बाला चंडीगढ़ के दप्पर टोल टैक्स पर आज कृषि अध्यादेश के विरोध में उग्र हो रखे किसानों ने टोल टैक्स पर ही कब्जा कर लिया और कहा कि जब तक टोल टैक्स नहीं खोला जाएगा जब कृषि अध्यादेश वापिस नहीं किया जाएगा। दिन-प्रतिदिन किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है व आज किसानों ने टोल टैक्स पर धरना कर सरकार की दिक्कतें बढ़ा दी है। खबर लिखे जाने तक किसानों का धरना टोल टैक्स पर जारी था।

× Chat with Us!