ज्योतिकण (डेस्क) बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. लगभग सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. साथ ही अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की जा रही है. इस कड़ी में भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं I
पीएम मोदी और अमित शाह पर BJP को भरोसा
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे I
ये बड़े नेता भी करेंगे भाजपा का प्रचार
आपको बता दें कि बिहार में गिरिराज सिंह, स्मृति इरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धमेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ भाजपा का प्रचार करेंगे. इन नेताओं के अलावा लिस्ट में रघुवर दास, मनोज तिवारी, बाबू लाल मरांडी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडे, राम कृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक छामर, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और आखिर में निवेदिता सिंह का नाम लिस्ट में शामिल है I
सबसे अहम बात ये है कि सूची में अभिनेता और चर्चित सांसद रवि किशन का नाम गायब है. साथ ही भाजपा के सबसे बड़े मुस्लिम नेता और बिहार के दिग्गज राजनेता शाहनवाज हुसैन भी स्टार प्रचारक नहीं है I