दिन-प्रतिदिन कांग्रेस के विश्वासपात्र बने रहे सुरजेवाला,पार्टी ने बनाया बिहारचुनाव में स्टार प्रचारक

कांग्रेस हाईकमान ने फिर जताया रणदीप सुरजेवाला पर विश्वास, बनाया बिहार का स्टार प्रचारक 

नई दिल्ली / चंडीगढ़ (ज्योतिकण डेस्क) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के अति विश्वसनीय व दिन-प्रतिदिन कांग्रेस के विश्वास पात्र बंटे जा रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला को महासचिव बनाने के बाद अब कांग्रेस ने उन्हें एक बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें बिहार चुनावों में स्टार प्रचारक के रूप में पेश किया है l 

गत दिनों रणदीप सुरजेवाला पंजाब व हरियाणा दौरे के दौरान राहुल गाँधी के साथ दिखे व दोनों राज्यों की मीडिया के साथ बातचीत की जिम्मेवारी सुरजेवाला की थी l सुरजेवाला का पार्टी के प्रति विश्वास व उनकी कार्यश्रमता के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है l सुरजेवाला जब महासचिव बनने के बाद कैथल आये थे उन्होंने कहा था रणदीप एक साधारण कार्यकर्ता है जो भी है कांग्रेस है l रणदीप सुरजेवाला को दिन-प्रतिदिन मिल रही महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों से उनके समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है l सुरजेवाला कांग्रेस के विश्वास पात्र तो है ही बल्कि वह कांग्रेस के राजस्थान में व अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव में संकटमोचक की भूमिका अदा कर चुके है l  

× Chat with Us!