किसानों के लिए मनोहर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक गोयल,विपक्ष ने बताया ढोंग

धरने पर बैठे BJP विधायक असीम गोयल, बोले- सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो…

चंडीगढ़(ज्योतिकण डेस्क) : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक उच्च अधिकारी के खिलाफ अम्बाला के बीजेपी विधायक असीम गोयल हरियाणा विधानसभा में सांकेतिक धरने पर बैठें। इस दौरान उन्होंने मंडी व्यवस्था ठीक करने की चेतावनी दी। चेतावनी देने के कुछ समय असीम गोयल धरने से उठ गए। उन्होंने कहा कि सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो किसानो को लेकर चंडीगढ़ में एक बड़ा मोर्चा खोला जाएगा।

वहीं खाद आपूर्ति विभाग के ACS  पीके दास ने दी जानकारी असीम गोयल रूलिंग पार्टी के है एमएलए है। एेसा पहली बार है जब सीएम से बात न करके, कोई विधायक धरने पर बैठा गया हो। उन्होंने कहा मै इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। दास ने कहा कि  सरकार द्वारा खरीद के लिए उचित व्यवस्था की गई है और  खरीद ठीक प्रकार से हो रही है । असीम गोयल का यह राजनीती कार्यकलाप है इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा 

वहीँ विपक्ष ने असीम गोयल के धरने को ढोंग बताया और हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिम्मत सिंह ने कहा कि असीम गोयल घडियाली आंसू बहा रहे है अगर हिम्मत है तो इस्तीफा देकर किसानों के साथ आये और दूसरी और कांग्रेस के अम्बाला के जिला कोऑर्डिनेटर तरुण चुघ ने भी असीम गोयल पर हमला साधा और उनके प्रदर्शन को ढोंग बताया l उन्होंने कहा जब विधायक असीम गोयल की सरकार में सुनवाई नहीं हो रही तो आम नागरिकों का क्या हाला होगा l 

× Chat with Us!