कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में चन्नी की एंट्री, सिद्धू बाहर

एआईसीसी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में शामिल किया है जबकि पूर्व पंजाब प्रधान और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर रखा गया है। रविवार को जारी लिस्ट में पूर्व सांसद अंबिका सोनी और सांसद मनीष तिवारी को भी जगह दी गई है। सिद्धू इन दिनों पार्टी की बजाए अपने परिवार को ज्यादा समय दे रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने भी कुछ समय देने का फैसला किया है।

हालांकि सिद्धू ने रविवार को पंचायत चुनाव के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने मैसेज देने की कोशिश की कि वह राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं। फरवरी 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिद्धू ही प्रदेश कांग्रेस के प्रधान थे। चुनाव में हार के बाद हाईकमान से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को प्रधान बनाया था। सीडब्ल्यूसी में चन्नी के चयन से साफ हो गया है कि हाईकमान को अभी भी सिद्धू से ज्यादा चन्नी पर भरोसा है।

हिमाचल से प्रतिभा सिंह और आनंद शर्मा को भी जगह: हिमाचल से कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह को सीडब्ल्यूसी में स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है, जबकि पूर्व मंत्री आनंद शर्मा इस कमेटी के सदस्य हैं।

हरियाणा से सुरजेवाला व सैलजा बने सीडब्ल्यूसी सदस्य, दीपेंद्र परमानेंट इनवाइटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की 39 सदस्यीय नई टीम का ऐलान कर दिया गया है। हाईकमान ने नई सीडब्ल्यूसी में हरियाणा के नेताओं के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की है। सीडब्ल्यूसी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को बतौर परमानेंट इनवाइटी शामिल किया है। हुड्‌डा गुट के धुर विरोधी रणदीप सिंह सुरजेवाला और हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं कुमारी सैलजा को बतौर सदस्य जगह दी गई है। सुरजेवाला को हाल में मप्र में प्रभारी महासचिव बनाया गया था। किरण चौधरी को सीडब्ल्यूसी में जगह नहीं दी गई है।

× Chat with Us!