हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतुल लखनपाल विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार नियुक्त

हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतुल लखनपाल विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार नियुक्त एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल के विश्व स्तर पर सहायक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे अम्बाला 

श्री भगवान राम की धरती अयोध्या से सरयू नदी पर संतों की मौजूदगी में महाआरती के बाद वजूद में आए विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। और इसी कड़ी में वीरेश शांडिल्य ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल लखनपाल को विश्व हिन्दू तख्त का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। अतुल लखनपाल की यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर की गई है। और विश्व हिन्दू तख्त के नवनियुक्त कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल संविधान के उन पहलुओं पर गहन अध्ययन करेंगे जो सनातन धर्म को कमजोर करते हो और वहीं आज अतुल लखनपाल को सेम जेंडर पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस का हिस्सा बनने के लिए भी विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनुरोध किया। शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त के नवनियुक्त कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल से उम्मीद जताई कि वह सनातन धर्म को ताकत देने के लिए और सनातन धर्म को कमजोर करने वाली कानूनी ताकतों के खिलाफ भी वह खुलकर लड़ेंगे। वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को अतुल लखनपाल के विश्व स्तर पर सहायक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे।

× Chat with Us!