अम्बाला CIA ने नाकाबंदी करके दबोचे दो नशा तस्कर

हरियाणा के अंबाला कैंट एरिया से पुलिस ने 2 ड्रग्स सप्लायर को काबू किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए की हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान डेहा कॉलोनी कैंट निवासी टिंकू और रामबाग रोड निवासी मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है। आरोपी टिंकू से 30 ग्राम और मोहम्मद कैफ से 5.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, CIA-1 की टीम गीता गोपाल चौक के पास गश्त पर तैनात थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि डेहा कॉलोनी निवासी टिंकू हेरोइन बेचने का धंधा करता है। आरोपी कुछ समय बाद पैदल अपने घर से सुभाष पार्क के पास से होते हुए महेश नगर की तरफ जाएगा।

सुभाष पार्क के पास से दबोचा आरोपी :- 

CIA-1 स्टाफ ने सुभाष पार्क के पास नाकाबंदी की। मुखबिर के इशारे पर आरोपी को काबू किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष तलाशी लेने पर टिंकू के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ अंबाला कैंट एरिया में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंट थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज :- 
उधर, पुलिस ने रोटरी क्लब के नजदीक से ड्रग सप्लायर मोहम्मद कैफ को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 5.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अंबाला कैंट थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

× Chat with Us!