कैथल की बेटी कनिका गोयल ने यूपीएससी में 9वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है

कनिका गोयल ने यूपीएससी में 9वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है कनिका का यह दूसरा अटेम्प्ट था । कनिका गोयल केथल, हरियाणा की रहने वाली है। वहीं अगर इनकी शिक्षा की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने बीए राजनीतिक विज्ञान से किया है। कनिका का शौक लिखना, कार्यों को प्रैक्टिस करना और प्रतिदिन प्राणायम करना है। कनिका की रूची पढ़ने में ज्यादा हो इसलिए वह ध्यान भी लगाती थी। तरह-तरह की किताबें पढ़ना, प्रतिदिन अखबार पढ़ना यह उनकी तैयारी में समावेश था।

× Chat with Us!