
ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात् कार्यशाला का आरम्भ किया गया डॉ सूरी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चो मे छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का अवसर मिलता है और स्टेज पर आने का एक डर जो उसके भीतर होता है वह समाप्त हो जाता है और वह फिर खुलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकता है सभी छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस रंगमंच के अंतर्गत पूरी लगन व परिश्रम से सीखे ताकि ये कार्यशाला लगाने का उद्देश्य सफल हो सके विद्यालय के संगीत विभाग से श्रीमती मंजीत कौर व श्री दिनेश इसमे सहभागी रहेंगे अंत मे डॉ सूरी ने हरियाणा कला परिषद के सभी गणमान्यो का हार्दिक धन्यवाद किया व उन्होंने विश्वाश दिलाया कि इस तरह की कार्यशालएं पहले भी होती रही है और आगे भी होती रहेंगी
One attachment • Scanned by Gmail