BJP के दूसरी बार विधायक असीम गोयल के मुकाबले में उतरेंगे विनोद शर्मा या बीजेपी से लड़ेंगे, MLAअसीम चिंतित

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय का रोड शो ऐतिहासिक होगा विनोद शर्मा का 2024 में विधान सभा लड़ना तय

बीजेपी के दूसरी बार विधायक असीम गोयल के मुकाबले में उतरेंगे विनोद शर्मा या बीजेपी से लड़ेंगे, विधायक असीम चिंतित

अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) :  कल  रविवार 19 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला की जनता के प्यार को देखते हुए अपने मॉडल टाउन स्थित निवास से सुबह 9 बजे रोड शो का कार्यक्रम रखा हुआ है जो रोड शो मॉडल टाउन से इंको से सेक्टर 10 गुरुद्वारा, मानव चौक, अग्रसेन चौक, पॉलीटेक्निक चौक से होता हुआ अम्बिका  मंदिर से जगादरी गेट, कालका चौक से होता हुआ बलदेव नगर कैंप से आज समाज कार्यालय सद्दोपुर पहुंचेगा। रोड शो में हजारों गाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है और अंबाला की जनता में रोड शो को लेकर उत्साह है और जगह जगह विनोद शर्मा समर्थक स्वागत द्वार बना रहे हैं। बड़ी बड़ी फूल मालाएं बनवाई जा रही हैं। कार्तिकेय शर्मा का रोड शो बीजेपी को भी एक संदेश देगा। वहीं कार्तिकेय के कल अंबाला शहर से निकलने वाले रोड शो ने यह स्पष्ट कर दिया कि विनोद शर्मा 2024 में अंबाला शहर विधान सभा से ही चुनाव लड़ेंगे और वही उनकी कर्म भूमि है और विनोद शर्मा यह बात कह भी चुके हैं। अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल इस बात से चिंतित हैं कि विनोद शर्मा बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे या फिर अपनी हरियाणा जन चेतना पार्टी से लेकिन दोनों स्थितियों में विनोद शर्मा की स्थिति मजबूत नजर आने लगी है और कार्तिकेय शर्मा की मुख्यमंत्री खट्टर से नजदीकियों के बारे में भी अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी जानते हैं और अब तो विनोद शर्मा परिवार का एक सदस्य राज्यसभा सांसद है। ऐसे में जिला प्रशासन पर विनोद शर्मा परिवार का पूरा दबाव रहेगा और राजनीति में कुछ भी संभव है। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल व पूर्व मंत्री रॉव नरबीर की टिकट भाजपा 2019 में काट चुकी है। पानीपत से रोहिता रेवड़ी की टिकट कट चुकी है व गुड़गांव से उमेश अग्रवाल की टिकट कट सकती है। मुलाना से बाल्मीकि समुदाय की संतोष सारवान की टिकट कट सकती है और भाजपा इतनी मजबूत हो चुकी है कि भाजपा जिसकी टिकट काट देगी व भाजपा का विरोध करने में सक्षम नहीं है।  ऐसे में 2024 में विनोद शर्मा का चुनाव लड़ना तय है। विनोद शर्मा राजनीति के एक ऐसे चाणक्य हैं जो ऐन मौके पर अपने पत्ते खोलते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कार्तिकेय शर्मा का राज्यसभा सांसद चुनना है और विनोद शर्मा और असीम गोयल में सब अच्छा नहीं चल रहा यही कारण है कि कार्तिकेय शर्मा आज तक अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को मिलने नहीं गए न असीम गोयल कार्तिकेय शर्मा के अंबाला शहर व चंडीगढ़ वाले निवास पर बधाई देने गए। आने वाले दिनों में शहर में चर्चा है कि विनोद शर्मा और मजबूत होकर उभर सकते हैं।
× Chat with Us!