नवीन ढुन नें एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कालीदास धाम में किया वृक्षारोपण।
वृक्ष धरा के रक्षक होते हैं – नवीन ढुल।
(अम्बाला ज्योतिकण ) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन ढुल की घोषणा 7 जून 2022 को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा नें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर एवं जिला अध्यक्ष अजय बंसल के विचार विमर्श करके की थी जिसके एक वर्ष पूर्ण होनें पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम नें सांपला स्थित शिव शक्ति बाबा कालीदास धाम के प्रांगण में श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानन्द परमहंस जी महाज के सान्निध्य में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने अपना वक्तव्य पेश किया उन्होने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन व्रदान कर हमारी आयु लम्बी करने में सहायक होते हैं वृक्ष की नींव पौधा लगाकर हम रखतें हैं जिससे हमारे अग्रिम पीढ़ी को स्वांस लेने में आसानी हो। जिला मीडिया युवा मोर्चा पं. लोकेश शर्मा ने कहा कि वृक्ष धरा के रक्षक होते है धरा की रक्षा पौधारपण से ही शुरु हो जाती है पौधारोपण की शुरुवात अपने घर से करनी चाहिए फिर मौहल्ला, वार्ड, जिला, प्रदेश और फिर देश हरा भरा हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला मीडिया युवा मोर्चा पं. लोकेश शर्मा, शोसल मीडिया प्रभारी वरुण सिंह, मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र खत्री, समाजसेवी महावीर धमीजा, रामकुमार खत्री, विनोद कुमार, डॉ. महेन्द्र, समाजसेवी वेदपाल एवं महेश पुजारी आदि नें संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया।