(अम्बाला ज्योतिकण ) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस की तरफ से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर अहम खुलासा किया गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि उन्होंने 19 मई को गोल्डी बराड़ के खिलाफ रैड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए सी.बी.आई. से अपील की थी, ताकि गोल्डी बराड़ को विदेश से भारत लाया जा सके। अगर सी.बी.आई. इस संबंध में देरी न करते हुए नोटिस जारी कर देती तो सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड को रोका जा सकता था।
बता दें कि पंजाब में गोल्डी बराड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कई एफ.आई.आर. दर्ज हैं, जिनको लेकर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रैड कार्नर नोटिस जारी करने की अपील सी.बी.आई. से की गई थी। गोल्डी बराड़ के खिलाफ फरीदकोट में कई एफ.आई.आर. दर्ज हैं।
जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ व तिहाड़ जेल में बंद लारैंस बिश्नोई द्वारा ली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने लारैंस बिश्नोई पर तो शिकंजा कस दिया है, लेकिन विदेश में रह रहे गोल्डी बराड़ अभी भी गिरफ्त से बाहर है।