वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5% कर दिया. इसका कारण बढ़ती महंगाई, आपूर्ति व्यवस्था में बाधा और रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक स्तर पर तनाव को बताया गया है. यह दूसरा मौका है जब वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये भारत की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि के अनुमान को संशोधित किया है.
इससे पहले, अप्रैल में वृद्धि दर के अनुमान को 8.7% घटाकर 8% किया गया था. अब इसे और कम कर 7.5% कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 8.7% रही थी. वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावना के ताजा अंक में कहा, बढ़ती महंगाई, आपूर्ति व्यवस्था में बाधा और रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक स्तर पर तनाव जैसी चुनौतियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5% कर दिया. इन कारणों से महामारी के बाद सेवा खपत में जो तेजी देखी जा रही थी, उस पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.