हिजाब बैन का विरोध करने पर कॉलेज ने 24 छात्राओं को किया सस्पेंड, फिर गहराया विवाद
(अम्बाला ज्योतिकण ) कर्नाटक के मंगलुरु स्थित कॉलेज ने 24 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है. इन छात्राओं ने हिजाब बैन का विरोध किया था. सभी छात्राएं उप्पिनंगडी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज की हैं. इन पर गाइडलाइंस का पालन नहीं करने का आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए इन 24 छात्राओं ने पिछले सप्ताह हिजाब प्रतिबंध और सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार करने के साथ ही विरोध भी किया था.
इसको देखते हुए कॉलेज कमेटी ने गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर उन छात्राओं को सस्पेंड करने का फैसला लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले 7 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया था. जब मीडिया ने उस रिपोर्ट को कवर किया तो उन पर भी हमला किया गया.