NHAI ने किया ऐसा काम, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
(अम्बाला ज्योतिकण ) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सिर्फ 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जमकर तारीफ की और बताया है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में NH-53 पर अमरावती से अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण कर सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.