(अम्बाला ज्योतिकण ) वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 7 के प्रधान संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को दूर करने के लिए ,नए आधार कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए ,मोबाइल नंबर बदलने के लिए, मकान का पता बदलने के लिए ,आदि त्रुटियों को लेकर आम जनता को जो दिक्कते हैं आ रही थी उन दिक्कतों को दूर करने के लिए वार्ड 13 व सेक्टर 7 के निवासियों के लिए एक कैंप नीलकंठ मंदिर सेक्टर 7 में आज सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ!!
इस कैंप का लाभ लेते हुए बहुत से लोगों ने अपने डेट ऑफ बर्थ, मकान नंबर, मोबाइल नंबर, वा बहुत से बच्चों ने जिनके आधार कार्ड 10/10 साल पहले बने हुए थे उन सब ने अपने फोटो बदलवा कर, बनवा कर इसका लाभ लिया!!
सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जिसमें आमजन की नित्य प्रति की आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करके उनके घर तक पहुंच कर उनको जन सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है!! ऐसे प्रयास कि हम जितनी सराहना करें उतना कम है!! उन्होंने कहा कि जनता की संवेदनाएं और भावनाएं सरकार तक पहुंच गई हैं और फिर सरकार उन पर उचित कदम उठाती है हो सकता है कि कई बार जनहित के निर्णय में राहत का कदम उठाने में देरी होती है परंतु सरकार अपनी तरफ से कोई कसर किसी प्रकार की नहीं छोड़ रही है क्योंकि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी तंत्र का लाभ पहुंचाना है और उसी के तहत ऐसे छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी सरकार गंभीरता से काम कर रही है!!उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक कैंप कल परशुराम भवन मॉडल टाउन में ,और वीरवार को जिला बार संघ कचहरी अंबाला में लोगों की जरूरतों के लिए लगाया जाएगा!!
इस अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के श्री प्रेमचंद गुप्ता श्री सुरेंद्र पाल कुमार श्री मोहित आहलूवालिया श्री पीसी गुप्ता श्री विपिन चोपड़ा श्री अंशुल गोयल आदि सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे और सब ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए अपनी सेवाएं दी