एकम न्यास अम्बाला की नई कार्यकारिणी गठित
(अम्बाला ज्योतिकण ) एकम न्यास अम्बाला की विशेष बैठक ट्रस्टी मुकेश जिन्दल अध्यक्षता में आयोजित हुई । मीटिंग का संचालन तेजिंदर मल्होत्रा ने किया व सभी बंधुओं का स्वागत किया गया ।उसके बाद सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें चैयरमेन अरुण अग्रवाल ,प्रधान अमित चानना, महासचिव दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग को बनाया गया व महिला विंग की प्रधान पूनम जिन्दल को बनाया गया। तदोपरांत एकम न्यास द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यो में नए प्रोजेक्ट को जोड़ने का विषय रखा गया जिसमें एकम न्यास रसोई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई। इस अवसर पर एकम न्यास द्वारा किये जा रहे प्रोजेक्ट की अलग अलग टीम गठित की गई जिसमें ब्लड डोनेशन ,एकम न्यास स्कॉलरशिप,आँखों की जाँच,सुकन्या विवाह,एक कदम हरियाली की ओर,दाना पानी पात्र ,एकम न्यास रसोई की टीम गठित की गई। इस अवसर पर एकम न्यास के राकेश बग्गा,अजय अग्रवाल,रोबिन जिन्दल,पवन शर्मा,महेश गर्ग,संदीप जोली,विपिन आनन्द, भारती खन्ना,अमित शर्मा,राजेश, विवेक सिंगला,अर्पित अग्रवाल, अरुण मेहंदीरत्ता,रोहित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,राजीव गर्ग,गगन अग्रवाल, रोहित गोयल ,व महिला विंग की सभी सदस्य मौजूद रहे।