खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ आज, पुलिस की लोगों से अपील-इन रास्तों से न गुजरें

अम्बाला ज्योतिकण( अभिषेक ) खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का आज शाम 7.30 बजे शुभारंभ होगा। इसके लिए आज पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 25 खेल 5 शहरों पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर मुख्य आयोजन स्थल होगा। यहां करीब 7 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

यह रूट है, इन रास्तों से न गुजरें आज

पंचकूला पुलिस ने जो VVIP रूट बनाया है, उसमें पुराना पंचकूला से लेकर जीरकपुर हाईवे (ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 की तरफ से जाते हुए), माजरी चौक से जीरकपुर की तरफ से अंदरूनी रोड, ट्रैफिक लाइट पाइंट सेक्टर 3 से ताऊ देवी लाल स्टेडियम की तरफ से होते हुए पुराने डंपिंग ग्राउंड सेक्टर 23 चौक की तरफ से आने-जाने वाली सड़क शामिल है। यह रुट शाम 4 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक बना रहेगा। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों (रुट) का प्रयोग न करके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

13 जून तक चलेगा खेल उत्सव

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 से 13 जून तक चलेंगी, जिसे लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में काफी जोश है। वहीं आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

250 करोड़ का आयोजन

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ के चौथे संस्करण का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) व केंद्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्रालय संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसके तहत खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस राशि में से, 139 करोड़ रुपए नई खेल संरचना के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे के सुधार पर खर्च किया गया है।

× Chat with Us!