(अम्बाला ज्योतिकण ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर राजा वड़िंग ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इन्साफ की मांग कर रहे माता-पिता अमित शाह से मिलने जा रहे है। इसके साथ ही आज पंजाब के कई अन्य राजनीतिक दलों के लोग भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के लोग खौफ के साए में रह रहे है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
राजा वड़िंग ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले सिर्फ सत्ता के भूखे हैं। उन्होंने पार्टी छोड़ कर जाने वाले नेताओं को कहा कि जो भी पार्टी छोड़ कर जाना चाहता है वह जा सकता है पर फिलहाल वह राजनीति के लिए पंजाब के अहम सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के मुद्दे से सरकार को भटकाया न जाए।