(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा के लिए अलग विधानसभा भवन बनाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन भूमि देने को राजी हो गया है। इसके लिए प्रशासन के साथ चंडीगढ़ में तीन स्थानों की बात चल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष कल इन स्थानों का मुआयना करेंगे।
बता दें कि लंबे समय से ही हरियाणा के लिए अलग विधानसभा भवन बनाने की मांग उठाई जा रही है। इसे लेकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य रूप से प्रयासरत है। हरियाणा की इस मांग को मानते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा के लिए नया विधानसभा भवन बनाने के लिए भूमि देने के लिए हामी भर दी है। चंडीगढ़ के तीन स्थानों पर विधानसभा भवन बनाने को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार के बीच बातचीत चल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कल सुबह 10 बजे इन तीनों स्थानों का मुआयना करेंगे। उनके साथ हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन तीनों स्थानों का मुआयना करने के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में सुबह 11:30 बजे एक प्रेस वार्ता भी की जाएगी।
इन तीन स्थानों का मुआयना करेंगे मुख्यमंत्री
रेलवे चौक से आईटी पार्क की तरफ जाते वक्त मुख्य सड़क से सड़क के दायीं तरफ
मध्य मार्ग पर कलाग्राम के सामने मनीमाजरा की ओर
राजीव गांधी आईटी पार्क के पास