विज की कविता, बोले- हरियाणा कांग्रेस की अजब कहानी है, कुछ की जाग रही अंतरात्मा, कुछ की रायपुर रवानी

(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने क्रास वोटिंग के डर से अपने विधायकों को रायपुर में शिफ्ट कर दिया है वहीं नाराज चल रहे आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्ननोई ने हाईकमान की इस बात को नहीं माना है। कल दिए कुलदीप बिश्ननोई के बयान पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कविता लिख कांग्रेस पर निशान साधा है।

विज ने ट्वीट कर लिखा ” हरियाणा कांग्रेस की अजब कहानी है । कुछ की जाग रही अंतरात्मा कुछ पर नही विश्वास उनकी रायपुर रवानी है । हरियाणा कांग्रेस की अजब कहानी है”। बता दें कि कल ही उन्होंने बयान दिया कि पार्टी से ऊपर अंतरात्मा की आवाज है, मैं उसी की सुनकर राज्यसभा में वोट करूंगा। इस बयान पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कविता लिख कांग्रेस पर निशान साधा है।

× Chat with Us!