अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) आज मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण मेँ डीएवी स्थापना दिवस मनाया गया I यह दिवस आर्य युवा समाज मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल व संस्कृति गरिमा मंच के सौजन्य से मनाया गया I इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक चेतना शिविर से आरम्भ की गई I इस चेतना शिविर मेँ लगभग 110 छात्र छात्राओं जो नौवीं व सातवीं कक्षा से थे भाग लिया I वैदिक यज्ञ किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति गरिमा मंच की प्रधाना श्री मति विजय गुप्ता, डॉ प्रो. शशि धमीजा, श्री मति मंजू नन्दरा व रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री मति सुशील आनंद जी रही I इन सभी योग्य विभुतियों व विधालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने यज्ञ में अंतिम आहुतियां डालकर यज्ञ सम्पन्न किया I यज्ञ हवन सामग्री की सुगंध से चारो ओर का वातावरण सुवासित व पवित्र हो गया I तत्पश्चात योग के बारे में जानकारी देकर उन्हें योग के आसन तथा प्राणयाम कराए I छात्रों को शारीरिक पुष्टि के साथ मानसिक स्वस्तथा के लिए डॉ विजय गुप्ता ने वैदिक यज्ञ, देव यज्ञ, भूत यज्ञ की जानकारी देकर बच्चों को दुसरो की सहायता के लिए प्रेरित किया I श्री मति शशि धमीजा ने छात्रों को नैतिक शिक्षा दी व कहानी सुनाई, श्री मति मंजू नन्दरा ने छात्रों को फ़ास्ट फ़ूड व जंक फ़ूड के बारे में बताकर उनसे होने वाले शारीरिक नुकसान से अवगत करवाया व् भविष्य में बच्चो को फ़ास्ट व् जंक फ़ूड न खाने के लिए प्रेरित किया कि यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है I और अंत में श्री मति सुशील आनंद जी ने एक मधुर गीत सुनाकर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया I सभी छात्र आनंदित हो गए I सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से रिफ्रेशमेंट दी गई I बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आये I