तिहाड़ जेल में रची गई थी सिद्धू मूसावाला के कत्ल की साजिश
उत्तराखंड से लॉरेंस गैंग के संदिग्ध शार्प शूटर समेत छह लोग हिरासत में
पंजाब पुलिस ने मोगा से उठाया नकोदर निवासी
(अम्बाला ज्योतिकण ) मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस यहीं बंद है। उसने कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर भी शामिल बताया जा रहा है। इससे पहले भी मूसेवाला की हत्या की कोशिश हुई थी। हालांकि, जब गैंगस्टर्स के गुर्गे मूसेवाला के गांव पहुंचे तो वहां एके-47 वाले कमांडो देख लौट आए थे। बाद में हत्या के लिए उन्होंने गोल्डी बराड़ से रूसी एके-94 (एवतोमैत निकोनोव) मंगवाई थी। इससे ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर रविवार को मूसेवाला की हत्या की गई। पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर मोगा के जगदेव सिंह को नकोदर से उठाया है। उधर, इसी मामले में सोमवार को पंजाब पुलिस उत्तराखंड पहुंची और उत्तराखंड की एसटीएफ के साथ पंजाब पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक आरोपी लॉरेंस गैंग का संदिग्ध शार्प शूटर बताया जा रहा है।
इसे हिमाचल से उत्तराखंड में घुसते समय एक कार रोककर हिरासत में लिया गया। पंजाब पुलिस इनकी शिनाख्त कर रही है। गौरतलब है कि मूसेबाला की हत्या की साजिश का खुलासा दिल्ली में कुछ समय पहले गिरफ्तार हुए शाहरुख ने किया है। उधर, इस मामले में अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने पूछा कि वीआईपी सिक्योरिटी में कटौती की जानकारी लीक कैसे हुई। इस मामले की अगली सुनवाई दो जून को होगी। वहीं, मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब हाई कोर्ट के सिटिंग जज करेंगे।