अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) पुलिस डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर में कक्षा छठी ,सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एक इंटर हाउस (INTER HOUSE) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यापकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता के विषय कक्षा छठी के लिए फाइल कवर सजावट, कक्षा सातवीं के लिए मुखौटा बनाना और कक्षा आठवीं के लिए कठपुतली बनाना रहे।
स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए कहा, कि हम अपने बच्चों को सीखने की गतिविधियों में व्यस्त रखने का प्रयास करते हैं। क्योंकि आज स्कूल की भूमिका न केवल उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की है बल्कि अपने छात्रों को आजीवन सीखने के लिए सशक्त बनाने की भी है। उन्होंने कहा, कि इस प्रकार के क्रियाकलाप बच्चों में सीखने की भावना को तीव्र करते हैं और उनका मनोरंजन भी करते हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ताकि बच्चे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में सकारात्मक रूप से भाग लें और अपनी रचनात्मक और सृजनात्मक शक्ति का विकास कर सकें।
इसके साथ ही नर्सरी विंग के बच्चों के लिए बाय-बाय पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए अलग एक्टिविटी करवाई गई तथा बच्चों ने खूब मस्ती की और एन्जॉय किया।
प्रतियोगिता में विजयी छात्र इस प्रकार हैं :-
‘फाइल कवर सजावट’ प्रतियोगिता में कक्षा छठी के आसमान सिंह ने प्रथम स्थान, इशानवी ने द्वितीय स्थान और लक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।’ मुखौटा बनाना’ प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के श्रेष्ठ शर्मा और तायशा चौहान ने प्रथम स्थान ,कार्तिक और तानिश ने द्वितीय स्थान ,जसलीन कौर और जपजी कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘कठपुतली बनाना ‘प्रतियोगिता में अनन्या ने प्रथम स्थान, नंदिनी ने द्वितीय स्थान और तरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।