अंबाला: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने निगला जहर, एक की मौत, दो गंभीर घायल

(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा के अंबाला जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नशीला पदार्थ निगल लिया। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार नया बांस निवासी मृतक जसविंद्र सिंह की सपाटू रोड अंबाला सिटी में किराने की दुकान थी। वह कर्ज की वजह से परेशान चल रहे थे। जिसके चलत जसविंद्र सिंह, उसकी पत्नी कुसुम और बेटे हितेश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहां जसविंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुसुम और हितेश की हालत गंभीर है। हालांकि अभी जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

× Chat with Us!