जम्मू कश्मीर अवंतीपोरा मुठभेड़ में दो आतंकियों का खात्मा, अभिनेत्री अमरीन के हत्यारों को सुरक्षाबलों ने घेर कर किया ढेर
(अम्बाला ज्योतिकण ) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने टीम बनाकर आतंकियों के ठिकाने को घेर लियाऔर खत्म कर दिया। ख़बर सुनें विस्तार दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को घेर कर ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने टीम बनाकर आतंकियों के ठिकाने को घेर लिया। खुद को घिरता देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया और खत्म कर दिया। इससे पहले कुपवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है।