शिमला मे पीएम की रैली से पहले सुरक्षा में चूक, विस अध्यक्ष की गाड़ी का शीशा तोड़ा
(अम्बाला ज्योतिकण ) मेट्रोपोल में विधायकों के आवासीय क्षेत्र में पंजाब के शरारती तत्वों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी वाहन के शीशे तोड़ डाले। मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ख़बर सुनें विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले शहर में कानून-व्यवस्था में सेंध लगी है। मेट्रोपोल में विधायकों के आवासीय क्षेत्र में पंजाब के शरारती तत्वों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी वाहन के शीशे तोड़ डाले। मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 31 मई को पीएम मोदी की रिज मैदान पर आयोजित रैली को लेकर एनएसजी, सीआईडी से लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं। बावजूद इसके पंजाब से शिमला घूमने आए पांच युवकों में से एक ने विस अध्यक्ष विपिन परमार की फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशे पीछे से तोड़ दिए। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। चालक कुलभूषण ने 24 नवंबर को मेट्रोपोल के पास गाड़ी खड़ी की थी।
पुलिस का कहना है की जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। एएसपी शिमला अभिषेक एस. ने बताया कि थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। विज्ञापन शहर में अब बटालियन की तैनाती शहर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बटालियन की तैनाती भी शुरू हो गई है। गुरुवार को रिज पर हथियार बंद जवानों ने गश्त भी की। बता दें कि आठ मई को धर्मशाला में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के भवन के मुख्य गेट और दीवार पर देश विरोधी तत्वों ने खालिस्तान के