हरियाणा की कैप्टन अभिलाषा बनीं पहली महिला फाइटर पायलट

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) भारत की ओर से महिलाओं को रक्षा सेवाओं में अधिकारियों के रूप में शामिल करने के फैसले के तीन साल बाद कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गईं। जिससे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैप्टन अभिलाषा बराक को भारतीय सेना की पहली कॉम्बैट एविएटर बनने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ओर भी बेटियां अभिलाषा ने प्रेरणा लेंगी। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिलेगा।

बता दें कि आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने से पहले अभिलाषा नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में कोर्स को पूरा करने में लगी हुईं थीं। एक साल का ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें महिला लड़ाकू पायलट के रूप में सेना में शामिल कर लिया गया है।

× Chat with Us!