ग्रीन अर्थ के सहयोग से सनातन धर्म कॉलेज अम्बाला कैंट बनेगा हरा भरा एवं ज़ीरो वेस्ट परिसर

ग्रीन अर्थ के सहयोग से सनातन धर्म कॉलेज अम्बाला कैंट बनेगा हरा भरा एवं ज़ीरो वेस्ट परिसर

(अम्बाला ज्योतिकण ) ग्रीन अर्थ संगठन की टीम ने कॉलेज में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे, सिंगल यूज़ प्लास्टिक – थर्मोकोल डिस्पोजल आइटम्स तथा कचरे की आग के नुकसान तथा घर में गीले – सूखे कचरे को अलग अलग रखने के फायदों के बारे बताया गया। डॉ नरेश भारद्वाज ने बताया की डिस्पोजल आइटम्स  तथा प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग मनुष्य तथा पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। हमें बतौर जिम्मेदार नागरिक, कपड़े के थैले तथा स्टील के बर्तन प्रयोग करके तथा गीले कचरे को खाद में बदल कर कचरे से मुक्ति पाने में भागीदार बनने की जरूरत है। कॉलेज को हरा भरा एवं ज़ीरो वेस्ट परिसर बनाने के लिए ग्रीन अर्थ के प्रतिनिधि अधिवक्ता सुशील कुमार व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजिंदर सिंह के द्वारा एम् ओ यु  हस्ताक्षर किया गया है।

 कॉलेज में ठोस कचरा प्रबंधन एवं जल संचय को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा परिसर को हरा भरा, साफ़ सुथरा, सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रदुषण मुक्त बनाया जायेगा। डॉ राजिंदर सिंह ने बताया कि ग्रीन अर्थ संगठन के सहयोग से विद्यार्थियों की एक पर्यावरण यूनिट तैयार करके कॉलेज को आत्म निर्भर बनाया जायेगा यहाँ के सभी पार्को में पत्तों से खाद तैयार की जाएगी और बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट चीजों से पार्कों का सौन्द्रीयकरण किया जायेगा। इस मोके पर मिस आरजू व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

× Chat with Us!