आई के जे केयर फाउंडेशन टीम द्वारा छबील का आयोजन
अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) अम्बाला शहर के सैक्टर 9 में इंको मुख्य सड़क किनारे आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा उपप्रधान एकता डांग एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनीता दुबे के नेतृत्व में राहगीरों हेतु एक छबील का आयोजन किया गया जिसमें मीठा पानी, बिस्किट व जूस वितरित किया गया । भजनों की धुन के बीच ईश्वर को याद करते हुए सुमन मलिक, मंजीत तुर्का, रेनुका शर्मा, सुशीला विग, सपना, मंजीत दुबे, जसपाल सिंह व हनी ने सेवा की । इस अवसर पर प्रो शिवानी डावर, नीतिका मलिक, संगीता भसीन, रचना बत्रा, ज्योति मलिक, विपाशा, हरजीत कौर, कुलविंदर कौर व मनु शर्मा उपस्थित रहे व टीम का उत्साह वर्धन किया । ट्रस्टी राधिका चीमा व गुरविंदर चीमा ने टीम आई के जे केयर के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी ।