मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल की अध्यक्षता में सदर मंडल कार्यकारिणी की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई

(अम्बाला ज्योतिकण ) गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल की अध्यक्षता में सदर मंडल कार्यकारिणी की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक में मंडल प्रधान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 8 वर्ष पूर्ण होने में आज सरकार की उपलब्धियों की एक पत्रिका तैयार की गई है जोकि कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ स्तर पर घर-घर तक पहुंचाई जाएगी जिसमें सरकार द्वारा की गई जन हितैषी नीतियों का व्यख्यान किया गया है जिसमे महिला सशक्तिकरण, रोजगार, खेल व नई शिक्षा नीति, घर और बिजली, अंतोदय, सेना का सशक्तिकरण, जम्मू एवं कश्मीर हुआ 370 से आजाद, श्री राम मंदिर निर्माण एवं भव्य काशी, ट्रिपल इंजन की सरकार, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के ऐतिहासिक कदम विस्तार में बताए गए हैं। इस बैठक में जिला महामंत्री ललित चौधरी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र चौहान बीएलए 01 बलकेश वत्स , महामंत्री बी एस बिन्द्रा , संजीव सोनी , रवि सहगल , कमल किशोर जैन , दीपक भसीन , आशीष अग्रवाल , सुरिंदर तिवारी , सुरिंदर सहगल ,रणधीर धीमान , विपन खन्ना , विजय गुप्ता , सुनीता अरोड़ा , नीरू अग्रवाल , नीलम शर्मा , पुष्प वैश , ज्योति मीत , मीनाक्षी भूटानी , पूजा बेदी , प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

× Chat with Us!