(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की राज्य स्तरीय मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष श्री सतबीर सिंह जी की अध्यक्षता में नेहरू पार्क रानी घाट जींद में हुई जिसमें अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया | प्रदेश अध्यक्ष श्री सतबीर सिंह जी की अगुवाई में ग्रामीण चौकीदारों ने नेहरू पार्क से पैदल चलकर उपायुक्त कार्यलय जींद में पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम तहसीलदार साहब को ज्ञापन सौंपा | प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अम्बाला शहर के जिला अध्यक्ष श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि ग्रामीण चौकीदार सरकार के सच्चे हितैषी हैं व सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करते हैं | ग्रामीण चौकीदार कई वर्षों से ग्रह विभाग में कार्य कर रहे हैं |
ग्रामीण चौकीदार खुफिया तंत्र का अहम हिस्सा होता है किसी भी वारदात को सुलझाने वारदात में संलिप्त अपराधियों को पकडवाने में ग्रामीण चौकीदार की अहम भूमिका होती है | जब कोर्ट से प्यादा गाँव में किसी व्यक्ति के सम्मन लेकर आता है तो ग्रामीण चौकीदार सम्मन को मालिक तक पहुंचाने में प्यादे की पूरी मदद करता है | इसलिए ग्रामीण चौकीदार को पंचायत विभाग से बदलकर पुनः ग्रह विभाग के अधीन किया जाये | ग्रामीण चौकीदार को कौशल रोजगार निगम में शामिल न किया जाये | ग्रामीण चौकीदार को चतुर्थ श्रेणी का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये | इस अवसर पर चैन सिंह, अनिल कुमार, रामचंद्र, अमरजीत, संदीप सिंह, नवाब अली, नजीर खान, धर्म सिंह, बलविंदर सिंह, सुभिद्रं सिंह आदि सैंकड़ों चौकीदार मौजूद रहे |