102 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला दूसरा शव, कुएं में काम करते वक्त हुआ था हादसा

 102 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला दूसरा शव, कुएं में काम करते वक्त हुआ था हादसा

(अम्बाला ज्योतिकण ) हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में रविवार सुबह एक किसान व मजदूर कुएं में काम करते समय मिट्टी ढहने से दब गए थे, जिनमें से सोमवार को एक मजदूर जगदीश का शव 21 घंटे के बाद मिल गया था। जबकि आज किसान जयपाल को भी 102 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया है। वहीं शव को एम्बुलैंस में रख कर हिसार के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया है।

आपको बता दें कि 22 मई को 40 फुट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो व्यक्तियों पर मिट्टी गिर गई थी जिससे वह नीचे दब गए थे। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और मिट्‌टी में दबे लोगों को निकालने में जुट गई थी।

× Chat with Us!