नृत्य के बाद अब इंस्टाग्राम वीडियो रील से भी सुर्खियों में आई दीक्षा मक्कड़
दीक्षा मक्कड़ का प्रकृति पर बनाया संदेश युक्त इंस्टा वीडियो रील हुआ वायरल
अम्बाला ज्योतिकण( अभिषेक ) अपनी नृत्य कला कौशल से हरियाणा का गौरव बढ़ाने वाली अम्बाला की बेटी दीक्षा मक्कड़ अब एक और हुनर के चलते सुर्खियां बटोर रही है । यूं तो यह हुनर अधिकतर लड़कियों के पास है व इसे शौक के रूप में इस्तेमाल करती हैं और दीक्षा भी इंस्टाग्राम पर वीडियो रील शौकिया शेयर करती रहती है । वह प्रकृति से प्रेम करती है व नृत्य के अतिरिक्त इस पर भी वीडियो रील बनाती है व मन को छूने वाले संदेशों के साथ प्रकृति की खूबसूरती का अवलोकन करवाती है। अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए सुविख्यात दीक्षा का यह शौक रूपी हुनर तब चर्चा में आ गया जब उसका एक वीडियो वायरल हो गया व अब तक लगभग 1 मिलियन (दस लाख) दर्शकों तक पहुंच चुका है व 33000 लोग इसे पसंद (लाईक) भी कर चुके हैं । इस वीडियो रील में हवा में झूलते एक वृक्ष पर बांधे मुरादों के कपड़े दिखाई दे रहे हैं जिसे दूरदर्शी दीक्षा ने अपने कैमरे में कैद करते हुए जीवन की सच्चाई बयां करते सरल शब्दों वाले बोल देकर सजाया है व एक अत्यंत खूबसूरत संदेश दिया है कि “जितना भी ट्राई करो बनी लाइफ में कुछ न कुछ तो छूटेगा ही इसलिए जहां हो वहीं का मजा लो” । पूछने पर दीक्षा ने बताया कि अधिकांशतः लोग तीर्थ स्थानों पर मन में कोई न कोई इच्छा लिए वहां पर मौजूद वक्षों पर चुनरी रूपी कपड़ा बांध आते हैं जिस पर दीक्षा ने अपनी इस वीडियो में यह संदेश दिया है ।
धार्मिक एवं समाजसेवी परिवार की संस्कारी दीक्षा कत्थक नृत्य से भी श्रीकृष्ण व भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन करती है व अपनी कला से अपनी पढ़ाई, आजीविका व समाज कल्याण के कार्य करती है । नृत्य के साथ पढ़ाई व अन्य क्षेत्रों में भी अव्वल रहने वाली अम्बाला की बेटी को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सम्मानित कर चुके हैं । हमें ऐसी बेटी पर गर्व है ।