अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) एकम न्यास की ओर से श्री आत्मानन्द जैन शिशु निकेतन हाई स्कूल के 41 बच्चों को लेखन पाठन सामग्री,वर्दी,जूते वितरित की गई। संस्था के प्रधान पवन शर्मा व सचिव दीपक गोयल ने कहा कि कमजोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति के चलते जो बच्चे स्कूलों में दाखिला नहीं ले सकते, ऐसे बच्चों को एकम न्यास द्वारा निःशुल्क शिक्षा में किताबें मुहैया करवाती है।
प्रकल्प प्रभारी विपिन आनंद व संदीप जोली ने बताया की आज संस्था का स्थापना दिवस है आज संस्था को 12 साल पूर्ण हो गए है व संस्था समाज सेवा में 13 वे वर्ष में प्रवेश कर रही है इस अवसर पर ट्रस्टी मुकेश जिन्दल,राकेश बग्गा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है की किताब के अभाव में कोई भी विद्यार्थी नही रहना चाहिए उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी भी स्कूल से उन्हें पता चलता है कि बच्चों को क़िताबों की आवश्यकता है उनकी टीम द्वारा स्कूल पहुंच कर विद्यर्थियों की मदद की जाती है ।स्कूल प्रबंधन व प्रधानचार्य बबिता वर्मा द्वारा एकम न्यास का धन्यवाद किया गया।