हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि आज सी एन जी गैस का उपयोग करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि आज सी एन जी गैस का उपयोग करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है । आज फिर सी एन जी के दामों में 2 रुपए प्रति किलो ग्राम की दर से बढ़ोतरी करके केन्द्र सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि उसे आम आदमी की कोई चिंता नहीं है और  जो गरीब आदमी थ्री व्हीलर या सी एन जी से चलने वाली गाड़ी में सफर करेगा उसकी जेब ढीली पड़ने वाली है और उसकी जेब पर अब डाका पड़ने वाला है और यह डाका बढ़े हुए किराए के रूप में होगा। जिसका तोहफा लोगों को जल्दी ही मिलने वाला है। चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि पिछले महीने 14 अप्रैल को ही सी एन जी के दामों में 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलो ग्राम की दर से  की बढ़ोतरी की गई थी इतना ही नहीं  एक मई को भी श्रमिक दिवस के अवसर पर ‌कामर्शियल  गैस सिलेंडर के दामों में 102 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा कर देश के श्रमिकों  को तोहफा दिया गया था। है।  इस सरकार  में मंहगाई बेलगाम हो गई है। महंगाई के कारण चारों तरफ हा-हा कार मचा हुआ है। जनता त्राहि- त्राहि कर रही और सरकार चैन की नींद सो रही है।

उन्होंने कहा कि  अप्रैल में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो कि अब तक की सर्वाधिक है। इसी प्रकार सब्जियों के दाम में भी अप्रैल के महीने में 15.41 तक बढ़ कर आसमान छूने लगें हैं । निम्बू का भाव आज भी 250 रुपए  प्रति किलो ग्राम  हैं। आम आदमी को  केन्द्र सरकार द्वारा  महंगाई का एक और डोज देकर आम आदमी के साथ अन्याय किया गया है।इसकी भरपाई कर पाना दुष्कर कार्य है।

उन्होंने कहा कि  चारों तरफ लोग महंगाई  त्रस्त हैं और  लोग सरकार से  राहत की उम्मीद कर रहे थे   लेकिन  केन्द्र सरकार ने बता दिया है कि  सी एन जी के दामों में  बढ़ोतरी से  सिलेंडर के दाम बढने से अगर होटलों में मिलने वाला खाना महंगा हो जाए तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है । उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  जिस समय गुजरात के  मुख्यमंत्री थे तब वह  डा मनमोहनसिंह की सरकार पर दोषारोपण किया करते थे कि  सरकार का महंगाई पर लगाम लगाने का कोई उपाय नहीं है और अब वही हालत मंहगाई के कारण देश के हो रहे हैं तो क्या इस मंहगाई का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए।चन्द्र मोहन ने कहा कि आज दिल्ली में सी एन जी गैस के मूल्य बढ़कर  73 रुपए 61 पैसे प्रति किलो ग्राम  हैं तो करनाल और कैथल में सी एन जी गैस  83 रुपए  87 पैसे प्रति किलो ग्राम मिल रही है।उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को पट्रोल और डीजल के दामों पर टैक्स कम करने की वकालत करने वाले  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर  और सीएन जी पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा कर जनता को राहत देने का काम तो कर ही सकते हैं।

× Chat with Us!